बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर ऋषिकेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न फूटा
ऋषिकेश। बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में उत्साह का माहौल दिखा। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिष्ठान वितरण कर विजय का जश्न मनाया।
नगर निगम महापौर शम्भु पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि “देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल पर पूरा भरोसा करती है। बिहार ही नहीं, आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस का सफाया तय है।”
जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि यह जनादेश भाजपा के साथ-साथ हर उस नागरिक की जीत है, जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की सोच से जुड़ा है।
भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र सिंह कोश्यारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं और पार्टी नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि “मोदी जी का नेतृत्व आज पूरे देश का सिरमौर है।”
जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि बिहार का जनादेश स्पष्ट बताता है कि जनता कांग्रेस से पूरी तरह निराश है और भाजपा को ही जनहित की पार्टी मानती है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा दीपेंद्र कोश्यारी, राज्य मंत्री गिरीश डोभाल, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
