उत्तराखंड

भगवान बदरीनाथ- केदारनाथ के दर्शन को परिवार सहित पहुंचे भाजपा सांसद वरुण गांधी।

श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ: 7 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी आज सपरिवार भगवान केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे। वह पूर्वाह्न 11 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे केदारनाथ पहुंचने पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद का स्वागत किया।

सांसद केदारनाथ पहुंचने पर प्रसन्नचित नजर आये उनके साथ उनकी धर्मपत्नी यामिनी गांधी, पुत्री अनुसूईया भी दर्शन को पहुंची। श्री केदारनाथ पहुंच कर सांसद केदारनाथ मंदिर पहुंचे तथा रूद्राभिषेक पूजा की तथा जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

इसके पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सासंद को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य औंकार शुक्ला लोकेंद्र रिवाड़ी ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

श्री केदारनाथ में दर्शन के पश्चात सांसद वरुण गांधी दोपहर 1 बजे सपरिवार बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां हैलीपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया मंदिर दर्शन के बाद भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में वेदपाठ पूजा में शामिल हुए।तीर्थयात्रियों के साथ फोटो खिंचवायी तथा देवभूमि की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

दर्शन के पश्चात सांसद बदरीनाथ से वापस प्रस्थान हुए।

•मीडिया प्रकोष्ठ बीकेटीसी

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top