उत्तराखंड

मुस्लिम युवक के साथ भाजपा नेता की बेटी की शादी सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’, पढ़िए पूरा मामला

मुस्लिम युवक के साथ भाजपा नेता की बेटी की शादी का कार्ड वायरल होने के बाद प्रदेशभर में इसकी चर्चा हो रही है। बता दें कि पौड़ी के पूर्व विधायक बेनाम की पुत्री मोनिका की शादी 28 मई को यूपी के अमेठी के पुरेबाज गांव निवासी मोहम्मद मोनिस से होनी है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

वहीं इस शादी को लेकर बेनाम को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किए जाने के साथ ही तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कोई इसे धर्म से जोड़कर देख रहा है तो कोई किसी तरीके से। वहीं अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद अब भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम का बयान सामने आया है। भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि ये 21वीं सदी है और बच्चों को अपने फैसले लेने का पूरा हक है। इस पर किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

दरअसल, यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका की शादी अमेठी निवासी रईस अहमद के बेटे मोनिस से हो रही है। मोनिका और मोनिस लखनऊ में किसी विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान संपर्क में आए। अब शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top