उत्तराखंड

बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

देहरादून। सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम को भी हल्का किया गया है। उनसे सचिव मुख़्यमंत्री, सचिव श्रम और अध्यक्ष कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सचिव मुख्यमंत्री के रूप में मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत को नई जिम्मेदारी दी गई है।
कुल मिलाकर शासन ने 39 आइएएस अधिकारियों, 05 पीसीएस अधिकारियों और एक आइएफएस अधिकारी के दायित्वों में परिवर्तन किया है। इससे पहले उत्तराखंड शासन ने 02 जुलाई को 15 आइएएस अधिकारियों समेत कुल 17 अफसरों के पदभार बदले थे। खबर में के साथ पूरी तबादला सूची संलग्न की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top