उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल का बड़ा फैसला: शहर को जाम से राहत, संडे बाजार रेंजर्स ग्राउंड से शिफ्ट

देहरादून। जनहित एवं सार्वजनिक यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर लैंसडाउन चौक के समीप रेंजर्स ग्राउंड में प्रत्येक रविवार लगने वाले साप्ताहिक (संडे) बाजार को आईएसबीटी, देहरादून के समीप स्थित उत्तराखण्ड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड की भूमि पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
रेंजर्स ग्राउंड में संडे बाजार के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में आमजन एवं वाहनों के आवागमन के कारण अव्यवस्थित पार्किंग की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, जिससे लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल चौक एवं क्रॉस रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में गंभीर यातायात जाम की समस्या बनी रहती थी।
इस यातायात अवरोध का प्रतिकूल प्रभाव दून मेडिकल कॉलेज एवं दून चिकित्सालय आने-जाने वाले रोगियों, उनके परिजनों, बुजुर्गों, बच्चों तथा एम्बुलेंस एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं पर पड़ रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संडे बाजार को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि रविवार वीकली बाजार कल्याण समिति द्वारा भी रेंजर्स ग्राउंड में संचालित साप्ताहिक बाजार को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया गया था। इस संबंध में आयोजित बैठक में विस्तृत चर्चा के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा लोकहित में रेंजर्स ग्राउंड में संडे बाजार के संचालन पर रोक लगाते हुए इसे आईएसबीटी के समीप स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए।
जिला प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश निर्गत किया गया है। आदेश के अनुसार रविवार साप्ताहिक बाजार का संचालन आईएसबीटी, देहरादून के समीप उस भूमि पर किया जाएगा, जो उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश दिनांक 02.03.2023 के अंतर्गत नियो (मेट्रो) परियोजना हेतु लीज पर हस्तांतरित की गई है, वर्तमान में खाली है तथा एमडीडीए के कब्जे एवं नियंत्रण में है।
यह व्यवस्था तब तक प्रभावी रहेगी, जब तक उक्त भूमि पर मेट्रो परियोजना से संबंधित वास्तविक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता।

यह भी पढ़ें 👉  वीर साहबजादों की अमर शहादत को नमन, ऋषिकेश में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top