Uncategorized

Big Breaking: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, नौ घायल…

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से बड़े आतंकी हमले की खबर आ रही है। एक बार फिर घाटी गोली-बारी से दहलती सुनाई दे रही है। जम्मू के बाहरी इलाके में शुक्रवार तड़के सेना के शिविर के समीप आतंकवादियों के सीआईएसएफ की एक बस को निशाना बनाए जाने के बाद अर्द्धसैन्य बल का एक जवान शहीद हो गया । वहीं नौ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हमले के बाद मुठभेड़ जारी है। ये हमला पीएम मोदी के दौरे से पहले हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जम्मू में अलग-अलग इलाकों में पिछले 5 घंटों में दो एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें कुल 2 आतंकी मारे जाने की सूचना है। हालांकि अभी मारे गए आतंकियों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। आतंकवादियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में एक भारतीय जवान भी शहीद हुए और 9 जवान घायल हो गए हैं. ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब दो दिन बाद 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकी फिदायीन हमलवार थे। मुठभेड़ स्थल से 2 एके-47 राइफल, हथियार, गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ ने इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और 4 अन्य घायल हो गए।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
273 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top