उत्तराखंड

Big Breaking: उत्तराखंड में भारी बारिश से धंसा नैनीताल-हल्द्वानी-दिल्ली नेशनल हाईवे, ट्रैफिक डायवर्ट,,

नैनीतालः उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सहीं साबित हुई है। मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। राज्य में लगातार बारिश का कहर बरपा रही है। भारी बारिश के चलते नैनीताल-हल्द्वानी-दिल्ली नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है।  हल्द्वानी में विशाल मेगा मार्ट के पास हाईवे करीब 10 मीटर सड़क टूट गयी है, जिससे सड़क धंसने का खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

देर रात से हो रही बारिश के चलते हल्द्वानी नैनीताल रोड ने तालाब की शक्ल ले ली। इसके अलावा विशाल मेगा मार्ट के सामने वाली रोड धंस गई। हानि को रोकने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, नगर निगम आयुक्त समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी सड़क का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि कुछ देर दिल्ली- नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तरफ आवाजाही रोक दी गयी थी लेकिन अब हाईवे को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

वहीं अपर जिला अधिकारी नैनीताल के मुताबिक, फिलहाल हाईवे को कोई बड़ा खतरा नहीं है। भारी बारिश से नैनीताल जिले में फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अगले 24 घंटे सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top