हरिद्वारः उत्तराखंड में भड़काऊ भाषण और धर्म सांसद पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। रूड़की में होने वाली हिंदू महापंचायत पर रोक लगा दी गई है। ज्वालापुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। क्षेत्र में धारा 144 लागू है। संतों की गिरफ्तारी का दौर जारी है। वहीं किसी टकराव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुड़की के पास डाडा जलालपुर में आज प्रस्तावित हिंदू महापंचायत पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिसके बाद यहां टकराव के हालत बन गए हैं। इसे देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं आयोजकों का कहना है कि महापंचायत हर हाल में होगी, चाहे थाने में ही करनी पड़े। स्वामी दिनेशानंद भारती समेत समेत नौ लोग पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। जिनमें से छह की गिरफ्तारी मंगलवार शाम को की गई थी। जबकि तीन की गिरफ्तारी आज बुधवार सुबह हुई है। जिसमें तीन आश्रम के संत भी शामिल हैं। पुलिस ने काली सेना के संस्थापक और शंकराचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप को स्वामी दिनेश आनंद के आश्रम में रोक लिया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


