दिल्लीः मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बुधवार को तबीयत खराब हो गई। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजू को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। राजू के लिए दुआओं का दौर जारी है। डॉक्टर उनकी मेडिकल हिस्ट्री देख रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजू श्रीवास्तव की पल्स अब ठीक है। उनकी हालत भी अभी स्टेबल है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों आगे के ट्रीटमेंट के लिए कॉमेडियन की पिछली मेडिकल रिपोर्ट्स मंगवाई हैं, उसके बाद ही डॉक्टर्स उनकी बायपास सर्जरी करने का फैसला लेंगे।”








