देहरादून। धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों की एक और बड़ी मांग को पूरा करने के साथ साथ कई मांगे पूरी कर दी हैं। दरअसल अब राज्य कर्मचारियों को सीजीएचएस की दरों पर मिलेगी चिकित्सा सुविधा।
आयुष्मान भारत/अटल आयुष्मान योजन उत्तराखंड से पृथक किया
योजना के तहत केवल उन्हीं अस्पतालों को किया जाएगा पंजीकृत जो सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएंगे।
राज्य कर्मचारी परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कर्मचारियों की इस बहुप्रतिक्षित मांग को पूरी करने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि योजना में व्याप्त तमाम खामियों को सरकार ने दूर कर लिया है।



