उत्तराखंड

Big Breaking: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने करन माहरा, यशपाल आर्य को मिली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने करन माहरा को सौंप दी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को बनाया गया है। वहीं भुवन कापड़ी को उप नेता विधानसभा बनाया गया हैं। रविवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

 

बता दें कि 49 वर्षीय करण माहरा अल्मोड़ा जिले के रानीखेत सीट से पूर्व विधायक रहे हैं। जबकि यशपाल आर्य उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। खास बात यह है कि इस बार कुमाऊं को कांग्रेस ने कासी प्राथमिकता दी है और अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष भी कुमाऊं से ही बनाए गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को मिली नई सड़क, विकास को मिला पंख

गौरतलब है कि वर्ष 2024 के आम चुनाव और वर्ष 2027 के विस चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ऐसे चेहरों को कमान सौंपना चाहती है, जो क्षेत्रीय-जातीय समीकरण में फिट बैठने के साथ नई लीडरशिप को भी उभारें। ऐसे में करण माहरा और यशपाल आर्य पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी
143 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top