देहरादूनः कोरोना एक बार फिर वापसी कर रहा है। चौथी लहर के खतरे के बीच राजधानी देहरादून के प्राइवेट स्कूल में एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। स्कूल को 2 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दून के मशहूर ब्राइटलैंड स्कूल में 11 साल की छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, बताया जा रहा है कि शनिवार को अभिभावक की तरफ से स्कूली छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल की तरफ से स्वास्थ विभाग से यह जानकारी साझा की गई.जिला प्रशासन की तरफ से स्कूल को इस दौरान सैनिटाइजेशन करने के लिए भी कहा गया है, स्कूल अब सोमवार को खुलेगा।
वहीं देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने इस बात की पुष्टि की है। स्कूल में अब 2 दिनों तक छुट्टी रहेगी, जबकि बाकी स्कूलों को भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के मद्देनजर जरूरी गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए हैं।


