देहरादून में प्रेमनगर में झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल में इलाज कराने गई एक युवती के साथ डॉक्टर ने मर्यादा की सारी हदें लांघ दी। डॉक्टर युवती को अस्पताल के अलग कमरे में ले गया और उससे गदे गये सवाल करने लगा। युवती का आरोप है कि डॉक्टर उसके प्राइवेट पार्ट्स को गलत इरादे से हुआ और बोला कि तुम इतनी बड़ी हो गई हो अब तक कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं है।
इतना ही नहीं डॉक्टर ने युवती के साथ संबंध बनाने daro did तक की बात कर डाली। डरी-सहमी हुई लड़की उस समय तो भाई के साथ लौट आई, लेकिन घर आकर मा को आपबीती सुनाई। पेरेंट्स अस्पताल जाकर आरोपी डॉक्टर से मिले और शिकायत की तो डॉक्टर उलटा उन्हें ही धमकाते हुए बोला, तुम्हें जो करना है कर लो। युवती ने प्रेमनगर में एफआईआर दर्ज कराई है।
युवती के प्राइवेट पार्ट्स पर बेड टच, अश्लील और असय भाषा में कमेंट
झाझरा की रहने वाली पीड़िता युवती ने इस संबंध में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि पेट में दर्द होने पर वह 21 फरवरी को इलाज कराने बंजारावाला के ईएसआई अस्पताल गई थी। लूज मोशन अधिक होने पर वहां से उसे डॉक्टर ने उसे सुभारती हॉस्पिटल झाझरा में रेफर कर दिया।
इस पर वह अपने भाई के साथ सुभारती अस्पताल पहुंची और डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। इसके बाद अल्ट्रासाउंड कराया और दूसरे दिन 22 फरवरी को अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेकर डॉक्टर पीके सिंघल को दिखाया तो डॉक्टर मुझे अलग कमरे में ले गया और बदतमीजी करने लगा। युवती ने बताया कि डॉक्टर मुझसे गंदे गंदे सवाल करने लगा और मेरे प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से टच किया डॉक्टर ने कहा कि तुम
इतनी बड़ी हो गई हो, तुम्हारा कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं है क्या? तुम 25 साल की हो गई हो तुमने अभी तक… नहीं किया, यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट्स के छोटे होने जैसी बात करने लगा। उसकी हरकतों से युवती डर गई लौटते समय इस बारे में अपने भाई को भी नहीं बता पाई घर जाकर मां को पूरी बात बताई तो पेरेंट्स अस्पताल गए और डॉक्टर पीके सिंघल से मिले।
युवती के पेरेंट्स ने आरोपी डॉक्टर से शिकायत की तो वह बोलने लगा कि तुम जो कर सकते हो कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। युवती ने बताया कि जब डॉक्टर पीके सिंघल उसे अपने साथ कमरे मेले तो डॉक्टर ने एक मेट्रोमोनियल साइट खोल रखी थी, वहां मौजूद लड़कियों के फोटोज को भी वह घूर रहा था। पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करा पुलिस से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
