उत्तराखंड : शासन के दो आईएएस अधिकारियों को केंद्र से बुलावा आ गया है केंद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु को ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल पर तैनाती मिली है उन्हें चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर mygov मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वही उन्हें 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को एक्सपेंडिचर विभाग में इस ज्वाइंट सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी गई है आपको बता दें हमने दो दिन पहले ही आपको बताया था कि यह दोनों अधिकारी केंद्र में जाने के लिए इच्छुक हैं ऐसे में केंद्र ने इनके आदेश जारी कर दिए हैं अब अब किसी भी दिन उत्तराखंड से इनकी रवानगी दिल्ली के लिए हो सकती है।
पढ़े आदेश :-




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473