Uncategorized

Raid: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 27 होटल रिसोर्ट पर की छापेमारी

हल्द्वानी। लंबे समय से होटल एवं रिसोर्ट के जीएसटी चोरी के मामले पर राज्य कर विभाग (जीएसटी) टीम ने नैनीताल में बड़ी कार्रवाई की। राज्य कर विभाग की टीम ने जिले के कई होटलों, रिसोर्ट के खिलाफ जीएसटी चोरी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की है। छापेमारी से होटल एवं रिसोर्ट संचालकों में खलबली मच गई। इस दौरान टीम ने कई प्रतिष्ठानों में अनियमितता मिलने पर जुर्माना भी वसूला। इस दौरान होटल, रिसोर्ट संचालक बीते सालों में कोरोना की वजह से व्यापार प्रभावित होने की दलील दे रहे हैं।

बता दें कि जीरो रिटर्न दाखिल करने की शिकायत पर जीएसटी कुमाऊं के अपर आयुक्त बीएस नगन्याल और संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल के निर्देशन में विभाग की 13 टीमों ने नेनैनीताल जिले के नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, भवाली, धारी, मुक्तेश्वर क्षेत्र के होटल और रिसोर्ट के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 27 होटल और रिसोर्ट में छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए गए हैं। राज्य कर विभाग (जीएसटी) टीम ने मौके पर कई प्रतिष्ठानों से 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top