उत्तराखंड

IAS बंशीधर तिवारी का बड़ा एक्शन! भ्रामक खबरों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, सौंपे डिजिटल सबूत

देहरादून।
उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक IAS बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक और आधारहीन खबरों को लेकर सख्त कदम उठाया है। उन्होंने एसएसपी देहरादून को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने इस दुष्प्रचार अभियान से जुड़े पुख्ता डिजिटल सबूत भी सौंपे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग

IAS तिवारी ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि उनके खिलाफ यह संगठित दुष्प्रचार मुहिम एक गैंग या लॉबी सिस्टम के तहत चलाई जा रही है। इस लॉबी का उद्देश्य न केवल प्रशासनिक अधिकारियों की साख को नुकसान पहुंचाना, बल्कि राज्य के प्रशासनिक माहौल को अस्थिर करना भी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

सूत्रों के अनुसार, बंशीधर तिवारी ने पुलिस से आग्रह किया है कि इस षड्यंत्र में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों की छवि धूमिल करने के ऐसे प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में नर्सिंग नवागंतुकों का भव्य स्वागत, इंडक्शन कार्यक्रम में गूँजी उमंग की धुनें

IAS तिवारी का यह कदम राज्य में प्रशासनिक पारदर्शिता और ईमानदार सेवा भावना की रक्षा के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि “सच्चाई को दुष्प्रचार से नहीं दबाया जा सकता।”

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top