उत्तराखंड

देहरादून में यहां बड़ा हादसा, चलती कार में लगी आग, मची चीक-पुकार

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आग लगने से मौके पर कोहराम मच गया। तो वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चीख-पुकार के बीच कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह कार से कूद कर जान बचाई ।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना डोईवाला के माजरी ग्रांट की है। यहां एक लाल रंग की पजेरो में अचानक आग लग गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जो कि हरिद्वार की ओर जा रहे थे। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह से जल गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी पूरी जल चुकी थी। मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक घटना की वीडियो बनाने लगे। गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे तीन लोग समय से गाड़ी से बाहर उतर गए।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

बताया जा रहा है कि वाहन में गाजियाबाद निवासी दिनेश चौधरी, ग्रेटर नोएडा निवासी प्रवीण के साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी वाहन में सवार था जो कि आग लगने से पूर्व वाहन से उतर चुके थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण गाड़ी के एसी में तकनीकी दिक्कत के चलते शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
132 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top