Uncategorized

बड़ा हादसाः यहां तेल रिफाइनरी में हुआ भयकंर विस्फोट, 100 से अधिक की मौत, कई घायल

देशः नाइजीरिया के दक्षिण पूर्व में रिफाइनरी में बड़ा हादसा हुआ है। एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर शवों की तलाश करने के साथ-साथ उन दो लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें धमाके का संदिग्ध माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इमो राज्य के ओहाजी-इग्बेमा स्थानीय सरकार इलाके में शुक्रवार रात को हुए विस्फोट से दो ईंधन भंडारण क्षेत्रों में भी आग लग गई थी, जिनमें 100 से अधिक लोग काम कर रहे थे। दर्जनों कामगार आग की चपेट में आ गए जबकि कई ने जंगल के इलाके में भागकर बचने की कोशिश की। इमो के पेट्रोलियम संसाधन आयुक्त गुडलक ओपियाह ने बताया कि इस आपदा में मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है। उन्होंने बताया कि कई लोग जलने के बाद झाड़ियों में भागे और उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि तेल उत्पादक नाइजर डेल्टा में बेरोजगारी और गरीबी के कारण अवैध कच्चे तेल की रिफाइनिंग काफी बढ़ गई है। कच्चे तेल को प्रमुख तेल कंपनियों के स्वामित्व वाली पाइपलाइनों के एक वेब से टैप किया जाता है। इसके बाद अस्थायी टैंकों में प्रोडक्ट को रिफाइन किया जाता है। इस तरह से खतरनाक प्रोसेस से कई घातक हादसे हो चुके हैं।

SGRRU Classified Ad
129 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top