उत्तराखंड

बागेश्वर में भालू का आतंक, बुजुर्ग का चेहरा नोंचा

बागेश्वर। पहाड़ पर जंगली जानवरों के आतंक बरकार है। गुलदार के साथ-साथ अब भालू के हमले ने लोगों डर के साए में जीने को मजबूर कर दिया है। आज बागेश्वर जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिले के चुचेर गांव के एक बुजुर्ग को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उनका चेहरा पूरी तरह नोंच दिया है। भालू के हमले में बुजुर्ग की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए।

 

भालू के हमले के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से बुजुर्ग की हालत बेहद गंभीर है। परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल ला रहे हैं। वह मौत से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में एक माह में यह दूसरी घटना है। उधर वन क्षेत्राधिकारी धरमघर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि घायल भगत सिंह कोरंगा को 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की ओर से दी गई मुआवजा राशि को खाना पूर्ति करार देते हुए अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही लोगों ने वन विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने गश्त करने और खूंखार जंगली जानवरों पर नियंत्रण करने की मांग की है।

149 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top