उत्तराखंड

BD तिवारी पहुँचे दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप के घर कहा—सरकार परिवार के साथ खड़ी है

 

देहरादून/वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप के निधन पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बुधवार को उनके दीपनगर स्थित आवास पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तिवारी ने कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर तरह से सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव का किया भव्य उद्घाटन

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दिवंगत पत्रकार के निधन पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए घटना की गहन और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने रचा इतिहास — बिना चीरा लगाए सफल ड्यूल ट्रांसकैथेटर वाल्व रिप्लेसमेंट

 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है। उत्तरकाशी के पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में बनी यह टीम मामले की हर पहलू से जांच करेगी और पूरी पारदर्शिता के साथ सच्चाई उजागर करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती में प्रशासन की सख्ती: अवैध निर्माण सील

 

 

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top