टिहरी/गढ़वाल डेस्क /क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी बसुमती घंणाता का जनसंपर्क अभियान इन दिनों क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। खास बात यह है कि उन्हें प्रचार की ज़रूरत तक नहीं पड़ रही—क्षेत्रवासी स्वयं उनके लिए प्रचार में जुटे हैं, यह उनके प्रति गहरी आस्था और भरोसे का प्रमाण है।
पूर्व कार्यकाल में ब्लॉक प्रमुख रही बसुमती ने अपने कार्यकाल में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता जैसे अनेक क्षेत्रों में उनके प्रयासों को जनता आज भी सराहती है। उन्होंने दिखाया कि राजनीति सेवा का माध्यम होती है, न कि स्वार्थ का।
वह क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप मे वार्ड न. 25 के तहत पड़ने वाले गांव डांग सेरा, दुबड़ी, अन्यर्थी मुंडेती आली,सरुणा, बडियार कुडा,खसेती,सेरशा,गडियात क्षेत्र मे रुके हुए एवं विकास कार्यों को पूरा करने और नए कार्यों को गति देने के लिए मैदान में हैं। क्षेत्र की जनता उन्हें एक कुशल, ईमानदार और दूरदर्शी नेतृत्व के रूप में देख रही है। स्थानीय लोग उन्हें “विकास का मास्टर ब्लास्टर” कहकर पुकार रहे हैं—क्योंकि उनकी कार्यशैली में सचिन जैसी सादगी, निरंतरता और परिणाम देने की क्षमता झलकती है।
जन समर्थन का स्वरूप भी अभूतपूर्व है — पूर्व प्रधान बीरा देवी, पूर्व प्रधान अनीता देवी डंगवाल,विजय राम भट्ट, कीर्ति लाल तलवान, प्रदीप कुमार, प्रताप चौहान, मदन भंडारी, दाता राम भट्ट, संजय डंगवाल, प्रीतम सुरीरा, हिम्मत सिंह भंडारी, अनूप सुरीरा, आनंद प्रकाश,बैशाखी लाल,विजय सिंह मेहरा,मातबर सिंह चमियाल, अर्जुन सिंह चमियाल, सरोप सिंह, त्रेपन सिंह रावत,क्वाँरी देवी,गीता देवी आदि ग्रामीण इनका कहना है कि “राजनीति का सही अर्थ है जनसेवा और विकास को प्राथमिकता देना। बसुमती घंणाता इस उद्देश्य के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।”
बसुमती घणाता का स्पष्ट विज़न है — ‘विकास सबका, भेदभाव से परे’।
“हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं,बल्कि हर गांव, हर गली और हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। हम सब मिलकर एक सक्षम, स्वच्छ और सशक्त पंचायत का निर्माण करेंगे।” —बसुमती घणाता
जनता का विश्वास,बसुमती घणाता ईमानदार नेतृत्व और विकास की संकल्पना— यही है की पहचान।
“आपका एक वोट, बनेगा विकास की मजबूत नींव!”



