उत्तराखंड

कल्याण कोष की बैठक में बंशीधर तिवारी का सख्त संदेश—‘पत्रकार हित सर्वोपरि’

देहरादून। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की सक्रिय नेतृत्व क्षमता एक बार फिर शुक्रवार को देहरादून स्थित सूचना निदेशालय में पूरी तरह दिखाई दी, जब उनके नेतृत्व में पत्रकार कल्याण कोष तथा मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान तिवारी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, और इसी प्रतिबद्धता के तहत प्रस्तुत सभी प्रकरणों का अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा कदम: गांव में ही रोजगार, पलायन पर लगेगी ब्रेक

बंशीधर तिवारी की पहल पर समिति ने पत्रकार कल्याण कोष से 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की संस्तुति की, साथ ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो पत्रकारों को भी चिकित्सा उपचार हेतु ₹5-5 लाख की राहत देने का निर्णय लिया। उनके निर्देशों पर मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत चार वरिष्ठ पत्रकारों को ₹8000 प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान करने की अनुशंसा भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

तिवारी ने बैठक में कहा कि “पत्रकार केवल सूचना वाहक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ हैं। ऐसे में पत्रकारों और उनके परिवारों को हर संभव सहयोग देना सरकार की जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी बताया कि विभाग जरूरतमंद पत्रकारों के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है और नियमित रूप से समिति बैठकों के माध्यम से मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल ने किया EVM–VVPAT वेयरहाउस का सख्त सुरक्षा निरीक्षण

बैठक में संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह सहित समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह नेगी, गिरीश तिवारी, अमित शर्मा और शशि शर्मा भी उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top