इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 5935 IBPS क्लर्क भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
बताया जा रहा है कि उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता के समान होना चाहिए। साथ ही 20 से 28 साल आयु होनी चाहिए। प्रवेश के दो राउंड होंगे, पहले एक प्रारंभिक राउंड होगा, जिसके बाद एक साक्षात्कार राउंड होगा।
आईबीपीएस भर्ती 2022
पोस्ट का नाम- क्लर्क (लिपिकीय संवर्ग)
रिक्तियों की संख्या- 5935 पद
वेतनमान – 7200 – 19300/-
IBPS भर्ती बैंक संगठन –
इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक , पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक ।
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी के लिए 850 / – & अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / PWD के लिए 175 / – क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।


