उत्तराखंड

गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी के पहुँचे बडोनी चौक, महापौर ने किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश : गढ़वाल से लोकसभा सांसद पहुंचे ऋषिकेश बडोनी चौक पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। नि महापौर ऋषिकेश नगर निगम अनिता ममगाईं के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद अनिल बलूनी जीत के बाद गढ़वाल भ्रमण पर आये हैं। शुक्रवार को जैसे ही नटराज चौक पर वे पहुंचे ऋषिकेश विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया सबसे पहले नि. महापौर अनिता ममगाईं ने उनको पटका पहना कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। उनको गढ़वाल लोकसभा सीट से भारी मतों से जीत दर्ज करने पर बधाई भी दी इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही आत्मयिता के साथ मिले । कार्यकताओं ने इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जिंदाबाद के नारे लगाये।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी के नेतृत्व में देहरादून को मिली अनोखी सौगात,सिटी फॉरेस्ट पार्क ने जीता पर्यटकों का दिल:वीडियो

नि महापौर अनिता ममगाईं ने कहा गढ़वाल सांसद आज हमारे विधानसभा क्षेत्र से जा रहे थे। ऐसे में हमने उनका स्वागत किया उन्हें बधाई दी बड़ी जीत दर्ज करने पर हमें विश्वास है गढ़वाल ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड का विकास में उनका अहम योगदान होगा वे एक विजनरी शख्सियत हैं। उन्हें यहाँ की हर समस्या पता है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एक विजनरी शख्सियत हैं । उन्हें यहाँ की हर समस्या पता है विकास करने में और करवाने में वे अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी के नेतृत्व में देहरादून को मिली अनोखी सौगात,सिटी फॉरेस्ट पार्क ने जीता पर्यटकों का दिल:वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड का योगदान उसमें काफी अहम होगा इस दौरान पंकज शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, विपिन पंत, विजय बडोनी, राजकुमारी जुगरान,अनीता रैना, रोमा सहगल, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, मदन कोठारी, कमलेश जैन, रमेश अरोड़ा, विवेक गोस्वामी, अजय कांलडा ,संजय वर्मा, राजेश कोटियाल, शैलेंद्र रस्तोगी, चरणजीत काचू , रेखा सजवान, सरिता बिष्ट, गौरव सहगल, सुरेश बिष्ट, जॉनी लांबा , सूर्यांस मिश्रा, सौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तिवारी के नेतृत्व में देहरादून को मिली अनोखी सौगात,सिटी फॉरेस्ट पार्क ने जीता पर्यटकों का दिल:वीडियो
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top