Entertainment

बधाई: अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट दोपहर 2 बजे लेंगे सात फेरे…

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के पुत्र दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे फिल्म एक्टर रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट आज सात फेरे में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर मुंबई में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। ‌‌वास्तु अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन के कैमरों को टेप चिपका कर बंद किया जा रहा है, जिससे कोई भी सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज लीक न कर सके। शादी में वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए 250 से ज्यादा बाउंसर्स भी तैनात किए हैं। शादी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ के अलावा ‘कृष्णा राज’ बंगले, ‘आरके स्टूडियो’ को भी लाइट्स और फूलों से सजाया गया है। इनके फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दोनों दोपहर में 2:30 से 4 बजे के बीच पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की हल्दी सेरेमनी पूरी हो गई है। अब चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में होंगी। जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ सेलेब्स शामिल हैं। दोनों की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से मुंबई में तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि बुधवार, 13 अप्रैल को रणबीर कपूर के ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई जहां कुछ करीबी सेलेब्स ने ही शिरकत की।

दूल्हे की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, दुल्हन की मां सोनी राजदान, पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट् के अलावा करण जौहर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रीमा जैन, आदर जैन ने आलिया-रणबीर की शादी की रस्मों में शिरकत की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया की बारात कृष्णा राज बंगले से शुरू होगी जो रणबीर और आलिया का नया घर है। बारात में कपूर परिवार शामिल होगा और पूरा कपूर परिवार नाचते गाते वास्तु तक आएगा जहां आलिया और रणबीर सात फेरे लेंगे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top