उत्तराखंड

जागरूकता अभियान: पुलिस ने बच्चों को अपराधों के बारे में किया जागरूक, नशे से दूर रहने की दिलाई शपश

टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के आदेशानुसार थाना मुनि की रेती पुलिस टीम ने आज  मुनिकीरेती के सुदूरवर्ती क्षेत्र दोगी पट्टी अंतर्गत राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग गूलर से 21 किलोमीटर दूर पावकी देवी राजकीय इंटर काॅलेज में संयुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में बताया। उन्हें किसी भी तरह के अनजाने फोन कॉल के बहकावे में आकर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने को कहा। साथ ही छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान बताए। इसके अलावा टीम ने यातायात व्यवस्था, यातायात नियमों व उनसे संबंधित दण्ड, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने और उनके संरक्षक को भी सजा के प्रावधानों के सम्बन्ध मे जानकारी  के साथ ही महिला सम्बन्धी अपराध और उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति एप के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया। बता दें कि जागरूकता कार्यक्रम में करीब 450 छात्र-छात्रायें व शिक्षक एवं शिक्षिकाये मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने के सम्बन्ध मे शपथ दिलायी। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा एवं कालेज प्रशासन की तरफ से हाई स्कूल के टॉपर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया उक्त जागरूक कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य दिनेश भारद्वाज, प्रवक्ता रणवीर सिंह बिष्ट, विनय कृष्ण व सहायक अध्यापिका अनीता चौहान, ममता पुंडीर,नीलिमा आर्य आदि अध्यापक व सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी

SGRRU Classified Ad
54 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top