उत्तराखंड

Auli Winter Games 2023: औली विंटर गेम्स पर मौसम की मार, चैंपियनशिप कैंसिल

जोशीमठ। उत्तराखंड इस बार मौसम की मार झेल रहा है। मौसम की बेरूखी के कारण इस बार प्रदेश के पहाड़ें में कम बर्फबारी हुई है। यही कराण है कि चमोली में प्रस्तावित अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप रद्द हो गई है। इस बार पहले ही जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव के चलते इसके आयोजन पर संशय बना हुआ था, लेकिन इस बार मौसम ने भी साथ नहीं दिया। मौसम की बेरूखी के कारण इस बार काफी कम बर्फबारी देखने को मिली।

23 फरवरी से होनी थी चैंपियनशिप

कम बर्फबारी के चलते अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। आगे भी फिलहाल, बर्फबारी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लिहाजा, विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और हिम क्रीड़ा केंद्र औली में विंटर गेम्स को रद्द करना पड़ा है। ये चैंपियनशिप औली में आगामी 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होनी थी। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

सरकार के मंसूबे पर फिरा पानी

जोशीमठ में आपदा के हालातों के चलते उत्तराखंड सरकार विंटर गेम्स के आयोजन से सेफ औली का संदेश देना चाह रही थी लेकिन कम बर्फबारी ने सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

पर्यटन कारोबारियों को बड़ा झटका

औली में विंटर गेम्स कैंसिल होने से पर्यटन कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जोशीमठ आपदा की वजह से औली में पहले ही पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है। ऐसे में विंटर गेस्म कैंसिल होना पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ा झटका है।

कई प्रतियोगिता को होना था आयोजन

औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप प्रस्तावित थी। इससे पहले प्रतियोगिता 2 फरवरी से 8 फरवरी को होनी थी, लेकिन जोशीमठ आपदा और पर्याप्त बर्फबारी ना होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई थी। बता दें कि विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम, स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता समेत अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होनी थी।

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top