उत्तराखंड

अपणी बोली-अपणी पछाण:पहाड़ की बेटी CO OPRATION टिहरी गढ़वाल बढ़ा रही पुलिस की इस मुहीम को,पढ़ें,,

टिहरी। वैसे तो मित्र पुलिस जनता की सेवा मे सदैव तत्पर है, अनेकों प्रयास ऐसे हैं जो की जनता की सहूलियत के लिए बनाये गए हैं। आज आपको ठेठ पहाड़ी न्यूज़ एक पहाड़ की कर्तव्यनिष्ठ बेटी के एक प्रयास को बताने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर

दरअसल,उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें हर पल उनकी सुरक्षा का एहसास कराने को लेकर उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौरा शक्ति पोर्टल का तेजी से प्रचार कर रही है।

वंही उत्तराखंड की पुलिस की इस मुहीम को और अग्रसर करने के लिए टिहरी पुलिस भी लगी हुई है। इसी कड़ी मे सीओ ऑपरेशन टिहरी गढ़वाल अस्मिता ममगाई ने सोशल मीडिया मे एक अपना वीडियो डाला है जिसमे उपरोक्त मुहीम को वह पहाड़ी भाषा मे पहाड़ की महिलाओं को जागरूक कर रही हैं ताकि सुदूर क्षेत्रों मे जँहा पोस्टमैन को ही सबसे बड़ा अफसर समझा जाता हो ऐसी जगहों पर रहने वाली महिला भी इस ऐप और पोर्टल के माध्यम से पुलिस के पास पहुंच सके। सुनिए महिलाओं की सुरक्षा को दर्शाता यह वीडियो-

यह भी पढ़ें 👉  युवा वोटर ही तय करेगा देश का भविष्य : अनिता ममगाईं

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top