उत्तराखंड

अनीता ममगाई बोलीं — अटल जी ने केवल राज्य नहीं, “विशेष पहचान” दी उत्तराखंड को

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर बीटीसी परिसर स्थित राज्य निर्माण शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों का भावपूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर अनीता ममगाई ने करीब 200 राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण में दिए गए बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि “अटल बिहारी वाजपेयी जी ने न केवल अलग राज्य का सपना साकार किया बल्कि विशेष राज्य का दर्जा देकर उत्तराखंड को विकास की दिशा में नई पहचान दी।”

सम्मान प्राप्त कर आंदोलनकारियों के चेहरों पर गर्व और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। अनीता ममगाई ने बताया कि आंदोलनकारियों ने राज्यहित से जुड़े कई सुझाव साझा किए हैं जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी डी.एस. गोसाई, उषा रावत, गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, राजेंद्र कोठारी, प्रेम सिंह रावत, विशंभर दत्त डोभाल, यशोदा नेगी, पदमा रावत, अंजू गैरोला सहित अनेक आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

यह समारोह राज्य निर्माण के संघर्षों को याद करने और आंदोलनकारियों के योगदान को सम्मानित करने का एक भावनात्मक अवसर बना।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top