उत्तराखंड

ऋषिकेश : राजकीय चिकत्सालय में स्वच्छता प्रहरियों को वितरित की हाईजीन किट : अनिता ममगाई

  • राजकीय चिकत्सालय में महापौर ने वितरित की हाईजीन किट
  • उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी के सोजन्य से सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने राजकीय चिकत्सालय में स्वच्छता प्रहरियों को हाईजीन किट वितरित की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों को ड्यूटी के दौरान इंफेक्शन ना हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें 👉  भव्यता:स्वामी राम हिमालय विश्वविद्यालय में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया 30वां महासमाधि दिवस

उत्तराखंड रेड क्रास सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार की दोपहर गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत स्वच्छता प्रहरियों को हाईजीन किट वितरित किए गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्वच्छता प्रहरियों को हर दिन नई चुनौतियों से जूझना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में माइक्रोसर्जरी की मिसाल — मरीज का पैर बचा, मिली नई ज़िंदगी

उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी समाज की जिम्मेदारी है।हाईजीन किट उनके स्वयं की सुरक्षा के लिए एक हथियार साबित होगी। उन्होंने उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसायटी के चैयरमैन कुंदन सिंह टोलिया से ऋषिकेश नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों को फ्रस्ट्रेड ट्रैनिंग देने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही नगर निगम प्रांगण में कैम्प लगवाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई — तीन संपत्तियां कुर्क, बड़े बकायदारों पर प्रशासन का शिकंजा

उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी की और से ऋषिकेश नगर निगम को पूर्ण सहयोग की बात भी कही। इस दौरान नवनीत सिंह राणा चेयरमैन रेड क्रॉस नैनीताल ,सी एम एस ऋषिकेश डॉ रमेश सिंह राणा, डॉक्टर नीरज कुमार गुप्ता, डॉक्टर वी एस टोलिया, डॉक्टर रोहित उपाध्याय, आशीष कुमार,श्रीमती संतोषी देवी आदि मोजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
84 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top