उत्तराखंड

गजब:SOG पुलिस की सतर्कता,हजारों का इनामी गिरफ्त में

उत्तराखंड  में डीजीपी द्वारा वांछित और इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 हजार का इनामी बदमाश संजय सिंह पयाल को आज झाझरा से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर

 

बता दें कि आरोपी संजय सिंह पयाल पुत्र विजय सिंह पयाल निवासी कोठारी मोहल्ला, जौली ग्रांट, देहरादून पर धोखाधड़ी करने के आरोप पर थाना रायवाला में धारा 420/ 406 आईपीसी में मुकदमा दर्ज था। शातिर मुजरिम लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस टीम एसओजी देहात दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी देहात कमल जोशी, नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, जमुना नेगी ने अभियान चलाकर 10 हजार का इनामी संजय सिंह पयाल को सुद्धोवाला पुल के पास झाझरा से गिरफ्तार कर थाना रायवाला लाया गया। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  युवा वोटर ही तय करेगा देश का भविष्य : अनिता ममगाईं
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top