उत्तराखंड

Amritpal Singh को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, सीमाएं सील, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

देहरादून। खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित करने के बाद अब न केवल पंजाब बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड की पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। आशंका है कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है। पंजाब पुलिस की इस सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने न केवल राज्य की सीमाओं पर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है, बल्कि एसटीएफ को भी इसके मद्देनजर धरपकड़ के लिए जिम्मेदारी दी है। साथ ही उत्तराखंड के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

जानकारी के मुताबिक, नेपाल बॉर्डर के साथ ही हिमाचल बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सभी बॉर्डर सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सीमा पर भी पुलिस अपनी निगाहें बनाए हुए हैं। बड़ी बात येहैकि अमृतपाल सिंह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है, जिसके लिए पंजाब पुलिस कई जगह दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह से जुड़े कई इनपुट मिल रहे हैं। इसी में एक इनपुट यह भी हैकि अमृतपाल सिंह नेपाल भागना चाहता है और इसके लिए वह उत्तराखंड का रास्ता अख्ति यार कर सकता है। राज्य में इसी सूचना के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

हालांकि, इससे पहले उधम सिंह नगर में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लोगों को गुमराह करने की संभावना के बीच पुलिस कई लोगों की काउंसलिंग कर चुकी है, लेकिन अब अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में दाखिल होने की संभावना पर उत्तराखंड के बॉर्डर को सील करने के साथ ही पुलिस सतर्क हो गई है। उधर, उत्तराखंड एसटीएफ भी तमाम सूचनाओं के आधार पर अलर्ट मोड में आ चुकी है।

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top