उत्तराखंड

अग्रवाल का बड़ा कदम: आपदा पीड़ितों के लिए एक माह का वेतन दान

गढ़वाल। उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में आई भीषण आपदा के मद्देनज़र पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यहां के लोग हमेशा उनके दिल में बसे हैं, और यहां की पीड़ा को वे अपनी पीड़ा मानते हैं।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि धराली गांव में आई इस त्रासदी से जन-धन की भारी हानि हुई है, जो अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। इस कठिन समय में देशभर की संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि “उत्तराखंडियत” उनके दिल में है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने एक माह के वेतन को राहत कोष में अर्पित करना उन्होंने अपना कर्तव्य समझा।

उन्होंने सभी उत्तराखंडवासियों से अपील की कि इस विपदा की घड़ी में आगे आकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें, ताकि मिलकर इस संकट का सामना किया जा सके।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top