ऋषिकेशः उत्तराखंड को शर्मसार करती वारदात ऋषिकेश से सामने आ रही है। यहां वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक युवती के साथ दरिंदगी की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप किया गया है। पुलिस ने युवती को अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार की सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के गार्ड को एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। युवती ने कुछ नशीले पदार्थ का खाया था। होश में आने पर पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसके साथ रेलवे स्टेशन पर ही रात में कुछ लोग ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि रात में युवती को कुछ युवक नशीला पदार्थ खिलाकर स्टेशन लाए, जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामपुर चौकी पुलिस ने युवती से पूछताछ की। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया है। बताया जा रहा है कि युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की पहचान करने के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।




