उत्तराखंड

धर्मनगरी में अधर्मः पुलिस ने किया हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, ऐसे चल रहा था धंधा, कई गिरफ्तार

हरिद्वारः उत्तराखंड में देह व्यापार का कारोबार फल फूल रहा है। आए दिन सेक्स रैकेट के खुलासे हो रहे है। धर्मनगरी में भी देह व्यापार पैर पसार रहा है। हरिद्वार की पॉश कॉलोनियों में शुमार गोविंदपुरी के एक होटल में एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने बुधवार तड़के छापेमारी कर सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान बाहर से बुलाई गई चार कॉलगर्ल के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार में इन दिनों जस्ट डायल सेवा द्वारा होटलों में लड़कियां उपलब्ध कराने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। इसके लिए बाकायदा सुविधा उपलब्ध करवाने वाली फर्म हैं। ये फर्म अखबारों और मोबाइल पर अपने विज्ञापन देती हैं।  इनमें बाकायदा सुविधा देने वालों के फोन नंबर डाले होते हैं, जिनके माध्यम से ग्राहक इनसे सीधा संपर्क करते हैं। ग्राहकों को एक ही जगह पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह लोग उनसे मोटा पैसा वसूलते हैं और यह सारा काम धड़ल्ले से जस्ट डायल के माध्यम से संचालित होता है। जस्ट डायल पर अपना नंबर देने वाले अलग-अलग जगहों पर एक पूरा होटल ही लीज पर लेते हैं और यहीं से अपने इस गंदे धंधे को संचालित करते हैं।

जस्ट डायल का यह नेटवर्क न केवल हरिद्वार के कई होटलों में सक्रिय है, बल्कि मामले का खुलासा करने वाली एसओजी का कहना है कि इसका नेटवर्क पूरे देश में संचालित हो रहा है। एक कॉल पर देश के किसी भी हिस्से में यह लड़कियां उपलब्ध करा देते हैं। गलत धंधों में उपयोग हो रहे इस होटल का नंबर जस्ट डायल पर आसानी से सर्च हो रहा था। जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की नजर थी. जस्ट डायल पर इस तरह की सेवाएं लेने वालों को तत्काल यह नंबर नजर आ रहा था. हालांकि जस्ट डायल पर मसाज पार्लर और इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी, लेकिन अब यह तमाम लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
110 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top