उत्तराखंड

कार्रवाई:ऋषिकेश मे महिला से छेड़छाड़ वाले जेई पर मुकदमा,,पढ़िए मामला

ऋषिकेश के श्यामपुर गुमानीवाला क्षेत्र की एक महिला ने ऊर्जा निगम के एक अवर अभियंता के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। श्यामपुर चौकी पुलिस के प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि महिला ने शिकायत पत्र में बताया कि ऊर्जा निगम के जेई आनंद सिंह राणा ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया। उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ आरोपित ने मारपीट की। घायल अवस्था में महिला को आपतकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से स्थानीय लोगो ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। श्यामपुर पुलिस चौकी ने बताया कि 17 मई को हुई इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद अब आरोपित जेई आनंद सिंह राणा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top