खास खबर

उपलब्धियां:ऋषिनगरी मे सुर्खियों मे आया बोन फायर पिज्जा,जानिए कारण

ऋषिकेश। अगर आप भी ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं और पिज्जा खाने के शौक़ीन है तो यकीन कीजिये ऋषिकेश एम्स रोड और तिलक मार्ग स्तिथ बोन फायर पिज्जा का रुख कीजिये,आपको यंहा एक नहीं दो नहीं बल्कि 51 वेरायटी के पिज्जा खाने को मिलेंगे वो भी शुद्ध शाकाहारी। इन अलग अलग वेरायटी की वज़ह से इन दिनों ऋषिकेश मे बोन फायर पिज्जा सेंटर सुर्खियों मे है और यही कारण है कि लोकल से लेकर ऋषिकेश आने वाले दूर दराज के पर्यटक यंहा का रुख कर रहे हैं।

यंहा वेरायटी के साथ साथ आपको किफायती दाम भी मिलेंगे। इसके अलावा घर पर ही पिज्जा खाने का शौक भी रखने वालों के लिए इन दोनों पिज्जा सेंटरो से होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। अगर आप यंहा तक पहुंचना चाहते हैं तो फैमली के साथ आकर अलग अलग वेरायटी के पिज्जा का लुत्फ़ उठाई। सम्पर्क करने के लिए आपको 9650672515.
Web-www.bonfirepizzapoint.com पर क्लिक करना पड़ेगा।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top