उत्तराखंड

हादसा: यहां बेकाबू कार सड़क पर पलटी, चार घायल

टिहरी के थाना छाम क्षेत्रान्तर्गत सुनारगांव में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक सहित चार घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक देहरादून से उत्तरकाशी जा रही सैन्ट्रो कार ‌‌ यूके 07 डीएम 7531 सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे सुनारगांव में अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गई।

कार में केवल चार लोग ही सवार थे। हादसे में डॉ सबिता चौधरी पत्नि डॉ नरेंद्र तोमर (31वर्ष), डॉ प्रिया त्यागी पत्नि राकेश (35 वर्ष), अजय (04वर्ष) पुत्र नरेंद्र, सविता (60वर्ष) पत्नि प्रदीप त्यागी सभी निवासी देहरादून घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अपने वाहन एवं 108 के माध्यम से घायलों को सीएचसी छाम पहुंचाया गया।

थानाध्यक्ष एसएचओ प्रदीप पंत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग सविता के पांव में फ्रैक्चर होने के कारण हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया। दोनों महिला डॉक्टर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सेवारत हैं व ड्यूटी के लिए देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थीं। संभवतः झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top