उत्तराखंड

यहां हुआ दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी गाडी, पांच लोगों की गई जान

उधमसिंह नगर के खटीमा में देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के करीब शारदा नहर में एक ​कार गिर गई। हादसे में महिला व तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाली महिला द्रोपदी लोहियाहेड पावर हाउस में नौकरी करती थी। देर शाम वह अपने भाई मोहन चंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते वापस लौट रही थी। लोहिया हेड स्थित अपने आवास पर पहुंचने से पहले हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से सभी शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

घटना के बाद मृतक के परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर है। द्रोपदी पत्नी देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी की उम्र 34 वर्ष थी। हादसे में उनकी बेटी ज्योति, मोहन सिंह धामी पुत्र बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा (कार चालक), दीपिका पुत्री मोहन चंद, उम्र सात वर्ष निवासी अंजनिया, चकरपुर, सोनू उम्र 5वर्ष पुत्र मोहन चंद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top