देहरादूनः ऋषिकेश से बड़े हादसे की खबर है। यहां वीरभद्र रोड स्थित शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय के बाहर एक कार में आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस जांच में जुटी है। कार मालिक की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कार कैंप कार्यालय के बाहर खड़ी थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में कार में आग लग गई। आग लगते ही कैंप कार्यालय और आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह ने कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के साथ आग को बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। धूं-धूं कर कार जलकर खाक हो गई है। कार का नंबर UK08 AR 3145, जो कि हरिद्वार का है। पुलिस कार नंबर से कार मालिक तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। अभी तक कार के मालिक की जानकारी नहीं हो सकी है।



