उत्तराखंड

उत्तराखंड में यहां लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, कई घर भी आए चपेट में ,सब कुछ हो गया खाक…

रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। यहां रुडकी केपश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले में बीते देर रात लकड़ी के कारखाने में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने तबाही मचा दी। घरों को अपनी चपेट में ले लिया मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दलकल की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया है। कारखाना गली में होने के कारण दलकल की गाड़ी नहीं पहुंच सके।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश जोशी ने किया सिल्क एक्स्पो-2025 का भव्य उद्घाटन, देहरादून में रेशम का जादू छाया

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अम्बर तालाब मोहल्ले में भगवान वाल्मीकि के मंदिर के पीछे एक लकड़ी का कारखाना है। कारखाने में बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। कारखाने में आग बुझाने के लिए कोई भी उपकरण मौजूद नहीं था। इससे पहले कि आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में लेती, लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड दी।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश जोशी पहुंचे आपदा पीड़ितों के बीच – बहन बोलीं, “थैंक्यू मंत्री जी”

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड भी सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। गलियां छोटी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी कारखाने तक नहीं पहुंच पाई। फिर किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम ने पाइप को फैलाकर आग पर काबू पाया। वहीं घटना में सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।

SGRRU Classified Ad
74 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top