उत्तराखंड

तीर्थ यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री हाईवे पर हुई हादसे का शिकार, बाल बाल बची जान

चारधाम यात्रा शुरू होते ही हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आज तीर्थ यात्रियाें से भरी बस के साथ एक हादसा हो गया। यात्रा रूट पर राजस्थान से चार धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की बस यमुनोत्री की ओर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरकोट के पास पत्थर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। बस का एक टायर रोड से बाहर निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

बस के सड़क के बाहर लटकते हुए तीर्थ यात्रियों की चीख पुकार मच गई। अनियंत्रित बस रोड के बाहर लटक गयी। मौके पर तैनात उत्तरकाशी पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुये बस सवार 40 तीर्थयात्रियों सुरक्षित नीचे उतरवाकर बस को खाली कराया। स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुये जेसीबी व पुलिस की क्रेन को मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

 

रस्सों की मदद से बस को रोड पर खींचकर स्यानाचट्टी पार्किंग में खडा करवाया। तीर्थ यात्रियों को दूसरे वाहन से यमुनोत्री भिजवाया गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। हेड कांस्टेबल पंकज कुमार, एएसआई महेन्द्र सिंह, विरेन्द्र गुसाईं, राजेश, धनवीर, धर्मेन्द्र, सागर, गौर सिंह राणा आदि जवानों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बचाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top