उत्तराखंड

उत्तराखंडः सरकारी अस्पतालों के 12 डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ का रोका गया वेतन, जानिए मामला,,

देहरादूनः  उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां शासन द्वारा तीन सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएमएस ने डॉक्टर, बर्डबॉय, लैब टेक्नीशियन व सफाई कर्मियों का वेतन रोकने  के आदेश दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वरिष्ठ अफसरों ने नानकमत्ता, सितारगंज और शक्तिफार्म के अस्पतालों का अलग-अलग औचक निरीक्षण किया था। अस्पतालों में अफसरों को अनियमितताएं मिली थी। सितारगंज अस्पताल में अपर जिला अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान 21 स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर मिले थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश आर्य को अस्पतालों में खामियां मिलने के बाद वेतन रोकने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

बताया जा रहा है कि नानकमत्ता, शक्तिफार्म के अस्पतालों में तैनात चिकित्सक, स्टाफ का पूरे माह का वेतन रोका गया है।  मंगलवार को चिकित्सा अधिकारी ने नानकमत्ता सरकारी अस्पताल में तैनात चार चिकित्सक, वार्डबॉय, लैब टेक्नीशियन समेत पूरे स्टाफ का एक माह का वेतन रोक दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वैश्विक शोध को नई उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मिले अनुदान के गुर

जबकि सितारगंज में तैनात डॉक्टर और स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।  शक्ति फार्म में तैनात चिकित्सक का भी पूरे माह का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित
55 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top