देशः चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे है। केदारनाथ यात्रा पर आ रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि छः लोग घायल बताए जा रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा गुलाबोठी थाना क्षेत्र में हुआ। हादसा सुबह 5:00 बजे बुलंदशहर से केदारनाथ जा रही स्कार्पियो बुलंदशहर -मेरठ हाईवे पर सड़क किनारे खराब ट्रक में घुसने से एक ही परिवार से 5 लोगों में 02 बच्चे, 01 महिला व 02 पुरुष शामिल हैं और 6 लोग घायल हो चुके हैं। स्कॉरपियो सवार लोग केदारनाथ और बदरीनाथ का दर्शन करने उत्तराखंड जा रहे थे। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले चार लोग बुलंदशहर और एक शिकोहाबाद के रहने वाले थे।
सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसरा है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया कि सीएम ने बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है। वहीं, घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।


