मसूरी: पहाड़ पर हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर देहरादून मसूरी मार्ग से आ रही है। यहां भट्टा फॉल के पास एक टेंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह पहाड़ से जा टकरा गया। वाहन में सवार 13 लोगों में से 9 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ है जब टेंपो ट्रैवलर मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था, तभी अचानक भट्टा फॉल के पास उसके ब्रेक फेल हो गए और पहाड़ पर जा टकराया। वाहन चालक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि अन्य सभी पर्यटक उड़ीसा रहने वाले हैं, जो मसूरी घूमने के लिए आए थे। घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मसूरी के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
घायलों की पहचान वाहन चालक ललित मेहरा निवासी दिल्ली, सूरज नारायण त्रिपाठी पुत्र अभिमन्यु त्रिपाठी, अमिता कुमारी पत्नी सूरज नारायण, जे पटनायक पत्नी पीके पटनायक, सुजाता दास पत्नी विवेकानंद, दुर्गा प्रसाद पालो पुत्र भीमसेन पालो, प्रभा सैनी विश्नोई पत्नी प्राजोवबंधु बिश्नोई, विवेकानंद कर पुत्र एलके कर, पीके पटनायक पुत्र मोहनचंद पटनायक निवासी उड़ीसा ब्रह्मपुरगंज के रूप में हुई है।


