उत्तराखंड

उत्तराखंड में ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग करने पहुंचे बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे

नैनीतालः उत्तराखंड अब बॉलवुड को भा रहा है। कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। और हो भी रही है। अब उत्तराखंड में फ़िल्म ‘दा लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंच गए है। ये शूटिंग नैनीताल में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग  के लिए बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पैडनेकर नैनीताल पहुंच गए हैं। दोनों की शूटिंग एक माह से ज्यादा समय तक नैनीताल में चलेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम सविन बंसल की बड़ी पहल, देहरादून में जल्द दौड़ेंगी आधुनिक मिनी ईवी शटल बसें

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फिल्म सस्पेंस ड्रामा से भरी बताई जा रही है। निर्देशक अजय बहल की इस फ़िल्म ‘द लेडी किलर’ में मुख्य अभिनेता के रूप में अर्जुन कपूर और अभिनेत्री के रूप में भूमि पैडनेकर एक्टिंग कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग अबतक मनाली की वादियों में चल रही थी । बताया जा रहा है कि नैनीताल के एक प्रतिष्ठित होटल होटल मनु महारानी में अर्जुन कपूर और भूमि पैडनेकर अलग अलग वाहनों से पहुंचे । दोनों ही कलाकार फ़िल्म शूटिंग टीम के साथ अगले 40 दिनों तक नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में अलग अलग सीन फिल्माएंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में वन विभाग के सर्वे पर बवाल, मुख्यमंत्री से तत्काल रोक की मांग

फ़िल्म में अर्जुन कपूर मैडिकल शॉप के स्वामी के रूप में अभिनय कर रहे हैं । इसके लिए नैनीताल के जूम लैंड में एक पुरानी दुकान को दवा की दुकान बनाया गया है । फिल्म की शूटिंग अयारपाटा के डलहौजी हाउस, बलरामपुर हाउस, स्नो व्यू और कुछ दूसरी लोकेशनों पर होगी।  फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर ‘द इंप्रेशन ग्रुप’ के मयंक तिवारी हैं जो स्वयं नैनीताल से रिश्ता रखते हैं । असिस्टेंट लाइन प्रोड्यूसर पुलकित ग्रोवर काम देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 2025: 1200 से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण
SGRRU Classified Ad
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top