उत्तराखंड

काम की खबरः उत्तराखंड में यहां बोटिंग करना होगा पहले से दोगुना महंगा, पास हुआ प्रस्ताव,,,

नैनीताल। उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे है। ऐसे में अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों को मंहगाई की मार का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों को अब नैनी झील में नौकायन करने के लिए दोगुने दाम चुकाने पड़ सकते है। इसका प्रस्ताव पालिका में पास हो गया है। हालांकि दाम में बढ़ोतरी गजट नोटिफिकेशन के बाद ही लागू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पर्यटकों को अब पूरा चक्कर लगाने पर ₹220 की जगह ₹440 किराया देना होगा। बताया जा रहा है कि नौका चालकों को निर्धारित दरों पर ही झील का चक्कर लगाना पड़ता है। अब पालिका द्वारा हर साल नाव का लाइसेंस शुल्क ₹200 से बढ़ाकर ₹400 वसूल करेगी। मौजूदा वक्त में झील का पूरा चक्कर फिलहाल ₹220 बल्कि आधा चक्कर ₹110 में तय है। लेकिन गजट नोटिफिकेशन के बाद यह किराया दोगुना हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

बता दें कि पालिका बोर्ड का यह प्रस्ताव गजट नोटिफिकेशन के बाद ही लागू होगा। बताया जा रहा है कि इसमें अभी कुछ समय लग सकता है। इसके अलावा बोट स्टैंड से क्रमवार नौकायन का प्रस्ताव नौका संचालकों के विरोध की वजह से फिलहाल टाल दिया गया है। संचालकों का कहना था कि क्रमवार व्यवस्था की वजह से उनकी रोजी-रोटी चौपट हो जाएगी। उन्होंने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। अगर नौकायन के दर बढ़ती है तो पर्यटकों की जेब पहले से ज्यादा ढीली होगी।

SGRRU Classified Ad
96 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top