देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। चंपावत उपचुनाव के लिए जहां एक ओर बीजेपी की ओर से सीएम धामी उम्मीदवार है तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर भी चर्चाएं तेज है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो कांग्रेस आज प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की तलाश कर रही है। इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा बीते रोज गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम को बीच में स्थगित कर देहरादून लौटे थे। बुधवार को भी माहरा ने उपचुनाव को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से वार्ता की। दूरभाष पर उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी वार्ता की है। माहरा ने बताया कि प्रत्याशी का नाम गुरुवार देर शाम तक घोषित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सीएम धामी चंपावत से उपचुनाव लड़कर विधायक के रूप में सदन जाना चाहते हैं मगर कांग्रेस इसका विपरीत चाहती है। मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए कांग्रेस कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। वो बात अलग है कि अभी तक पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अब कहा जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक प्रत्याशी के चेहरे पर से पर्दा उठ जाएगा।
