उत्तराखंड

कल्चर: शांति के साथ अदा हुई ईद-उल-फित्र की नमाज़

उत्तराखंड। ईद यानी ख़ुशियों का दिन, ईद यानी अल्लाह से इनाम पाने का ख़ास दिन, ईद पूरे आलम में जश्न का ख़ास दिन, ईद यानी ग़रीब और मिस्कीनों के चेहरों पर चमकती और दमकती ख़ुशी का दिन, ईद यानी मुफ्लिस और मोहताजों की शिकमपुर्सी का दिन, ईद यानी बच्चों के तन-बदन पर नये लिबास और लबों पर नई मिठास का दिन।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

ईद की ख़ुशियां माहे रमज़ान में क़सरत से की गई इबादत, रियाज़त, अल्लाह तबारक व तआला से माज़रत और अल्लाह के बंदों से सिद्क़ दिल से की गई मोहब्बत का सिला हैं, जो ला महदूद है. अज़ीम और क़दीम हैं. जिसके इनामात अल्लाह ख़ुद अपने बंदों को देता है। आज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी धूमधाम से ईद-उल-फितर का त्यौहार बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

हल्द्वानी की ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद लोगो ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वही नमाज़ पढ़ने आए बच्चो में भी ईद को लेकर काफी उत्साह देखा गया। ईद की नमाज़ में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने देश की अमन, चैन व शांति के लिए विशेष रूप से दुआ की।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"
SGRRU Classified Ad
64 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top