पटियाला- पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को बड़ा बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़क के दौरान तलवारें भी लहराई गई। दोनों तरफ से पत्थर फेंके गए हैं। ये झड़प शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थकों के बीच हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने के लिए फायरिंग की। वहीं तलवार लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस कारण इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पटियाला के आर्य समाज चौक में शुक्रवार को शिव सेना की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक खालिस्तान का पुतला फूंक प्रदर्शन की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया। जब इसका पता लगते ही मौके पर खालिस्तानी समर्थकों ने पहुंच कर विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले।
ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर के पास शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थक सिख संगठन आमने सामने हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोगों के घायल हो गए है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं सीएम भगवंत मान ने पूरे वाकये पर चिंता जताई है और पुलिस को शांति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।


